ट्रूडो के झटके से तिलमिलाया पन्नू, दी कनाडा को तोड़ने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा सरकार द्वारा रेफरेंडम 2020 को मान्यता न दिए जाने से तिलमिलाए सिख फॉर जस्टिस के सरपरस्त गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रविवार को सीधे-सीधे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर हमला बोल दिया। पन्नू ने वीडियो जारी कर  कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री खुद अल्पमत वाली सरकार चला रहे हैं और उनके अपने देश कनाडा में क्यूबिक को अलग करने की मुहिम चल रही है। यहां तक कि पन्नू ने कनाडा की सरकार पर भारत सरकार से 500 मिलियन डालर की डील करने का आरोप भी लगा दिया।

 

पन्नू ने कहा कि कनाडा की सरकार ने भारत के पक्ष में यह बयान जारी करने के लिए 500 मिलियन डालर की डील की है। पन्नू ने कनाडा सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वह कनाडा के साइबर स्पेस से यह मुहिम चला रहे हैं और यदि कनाडा की सरकार में दम है तो वह उसे रोक कर दिखाए । पन्नु ने कनाडा के तमाम गुरुद्वारों से मुहिम जारी रखने का ऐलान किया

PunjabKesari

क्या कहा था कनाडा के विदेश मंत्रालय ने
कनाडा के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले एक बयान जारी कर  कहा था कि ‘‘क नाडा भारत की स्वायत्ता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है लिहाजा कनाडा की सरकार किसी रेफरेंडम को मान्यता नहीं देगी। कनाडा की सरकार के लिए भारत के साथ उसके द्विपक्षीय रिश्ते ज्यादा अहमियत रखते हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News