8 जुलाई को होंगे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ग्राम सभाओं के लिए चुनाव एक ही दिन में होंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी। सिन्हा ने बताया, “पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जून है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है।” सिन्हा, हालांकि, इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे, जैसा कि विपक्षी दलों ने मांग की थी। पंचायत चुनाव को इस बात का संकेतक माना जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य किस तरह से मतदान करेगा।

एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती 11 जुलाई को होगी। त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं। सिन्हा, हालांकि, इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे, जैसा कि विपक्षी दलों ने मांग की थी। पंचायत चुनाव को इस बात का संकेतक माना जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य किस तरह से मतदान करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News