जम्मू-कश्मीर में 17 नवंबर से नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 08:30 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी गई है। पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे और मतदान का पहला चरण 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। चुनाव का अंतिम चरण 11 दिसंबर होगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव 17 नवंबर से 9 चरणों में होंगे।
काबरा ने कहा कि करीब 58 लाख मतदाता 35, 096 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के योग्य होंगे।

उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ई.वी.एम.) का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि प्रवासी मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि मतों की गिनती उसी दिन या अगले दिन कराई जाएगी। जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News