पनामा पेपर्स लीक: तीसरे समन के बाद ED दफ्तर में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, अधिकारी कर रहे पूछताछ
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया था जिसके बाद वह अधिकारियों के सामने पेश हुई। मिली जानकारी के मुताबिक ED के दफ्तर में अधिकारी ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि ED ने पहले भी दो बार ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी।
ऐश्वर्या राय ने यह गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की थी। पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे जिसमें पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं। इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के भी सामने आए थे। इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का नाम भी सामने आया था। इस मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था, इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था।