लिव-इन में रहते-रहते गैर मर्द के प्यार में डोल गई प्रेमिका, जब पहले प्रेमी को लगी भनक तो...
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के दूसरे प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बोईसर के परनाली इलाके में हुई जहां आरोपी ने ईर्ष्या में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
क्या था पूरा मामला?
बोईसर के बालाजी कॉम्प्लेक्स में सुरेंद्र चंद सिंह (34) और रेखा दुर्गादास वैष्णव (25) लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे लेकिन इसी दौरान रेखा का प्रेम-प्रसंग 30 साल के हरीश सुखाड़िया के साथ भी चल रहा था। जब सुरेंद्र को इस बात का पता चला तो वह आग-बबूला हो गया।
सुरेंद्र इस बेवफाई को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने हरीश को सबक सिखाने का फैसला किया। एक दिन गुस्से में आकर उसने उसी फ्लैट में हरीश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने हरीश की आंख में मिर्च पाउडर भी डाला और कई बार चाकू से वार किए जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: एनकाउंटर में ढेर हुआ इनामी बदमाश, मां ने 30 साल बाद देखी बेटे की तस्वीर, बोलीं- 'ये मेरा...'
हत्या के बाद फरार हुए आरोपी
इस खौफनाक वारदात के बाद सुरेंद्र और रेखा दोनों ने मिलकर वहां से भागने की योजना बनाई। हरीश का शव उसी फ्लैट में मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। तारापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: Whatsapp's New Feature: अब चैटिंग हुई और भी मजेदार, आ गया नया फीचर, जानें क्या है इसमें खास?
पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
स्थानीय अपराध शाखा ने अपनी जांच का दायरा राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात तक फैलाया। आखिरकार मुखबिरों की मदद से पुलिस ने सुरेंद्र और रेखा को गुजरात के वापी शहर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि यह सब प्रेम-प्रसंग और ईर्ष्या की वजह से हुआ।
फिलहाल तारापुर पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।