ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, बोला-'भारत को भारी कीमत चुकानी होगी' (Video)

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:33 PM (IST)

Washington: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी आंतकी गतिविधियों पर पर्दा डालते भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। शहबाज ने कहा है कि  भारत ने की एक गंभीर गलती  है और अब उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। हैरानी की बात यह है कि शहबाज का यह बयान  X अकाउंट पर शेयर किया गया है। 

 

शहबाज शरीफ ने कहा, "भारत ने सीमा पार कर पाकिस्तान के अंदर हमला किया है, जो अंतर्ष्ट्रीय कानून और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।" उन्होंने इसे एक बड़ी गलती करार देते हुए पाकिस्तान की सुरक्षा का हवाला दिया और कहा कि पाकिस्तान इस हमले का शांतिपूर्वक जवाब नहीं देगा। उन्होंने यह भी कहा, "अब भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी।"पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत की कार्रवाई को 'आक्रमण' बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और भारत को अपनी आक्रामकता पर रोक लगाए।

 

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और किसी भी प्रकार की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है।"यह बयान भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। भारत ने इसे आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक आवश्यक कदम बताया था। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह बयान दोनों देशों के बीच जंग को और हवा दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News