पाकिस्तानी दुल्हन बनी UP की बहूः सरहद पार जाने की नहीं मिली मंजूरी, दूल्हे ने ऑनलाइन बना लिया बेगम

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 05:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से ऑनलाइन निकाह चर्चा का विषय बन गया है। जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय की थी।
PunjabKesari
वीजा के लिए आवेदन करने के बावजूद दूल्हे को इसे हासिल करने में सफलता नहीं मिली। स्थिति तब और चुनौतीपूर्ण हो गई जब दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गईं और उन्हें पाकिस्तान में आईसीयू में भर्ती कराया गया। इन परिस्थितियों को देखते हुए, तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया। 
PunjabKesari
शुक्रवार की रात तहसीन शाहिद बारातियों के साथ कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में एकत्र हुए और ऑनलाइन निकाह समारोह में भाग लिया। दुल्हन का परिवार पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद था। निकाह कराने वाले शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की के इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है। ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं। 
PunjabKesari
मौलाना ने कहा कि दोनों मुल्कों के राजनीतिक संबंध ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगो को उठानी पड़ती है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी दुल्हन की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News