CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, UP में TAX फ्री करने का किया ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क : CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के फिनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है, और यह 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज से पहले ही यह फिल्म सुर्खियों में आ चुकी थी। यह फिल्म गोधरा ट्रेन हादसा और उसके बाद के घटनाक्रम पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास में गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म में समाज में हुए विवादों और राजनीतिक घटनाओं को दर्शाया गया है।
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद ऐलान किया कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रांत मैसी ने निभाई है, जिनसे सीएम योगी ने मुलाकात भी की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फिल्म "'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे। pic.twitter.com/1n1j9vki4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
CM योगी का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद कहा, "मैं फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सत्य को सामने लाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई और देशवासियों को वास्तविकता से अवगत कराया।" उन्होंने यह भी कहा कि "हर भारतवासी को यह फिल्म देखनी चाहिए। यह फिल्म उन लोगों को पहचानने में मदद करेगी, जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। हमें इन चेहरों का पर्दाफाश करने की जरूरत है।"
फिल्म को देखने का महत्व
सीएम योगी ने फिल्म को सभी नागरिकों को देखने की सलाह दी और इसे देखने से सत्य के नजदीक जाने की बात की। उनका मानना है कि इस तरह की फिल्मों के माध्यम से लोगों को सत्य और राजनीतिक स्वार्थ के बीच के फर्क को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यह फिल्म टैक्स फ्री करने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और समाज में जागरूकता फैल सके।
#WATCH लखनऊ: फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने… pic.twitter.com/TOkPQlJyPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
फिल्म का राजनीतिक संदर्भ
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म ने भारत के इतिहास में एक गहरे राजनीतिक मुद्दे को उठाया है, और इसी कारण से यह फिल्म बहुत चर्चा में रही है। कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी का यह कदम राज्य में फिल्म के प्रभाव और महत्व को दर्शाता है।
फिल्म का उद्देश्य
फिल्म का उद्देश्य गोधरा ट्रेन हादसे की सच्चाई को सामने लाना है, और इसके माध्यम से जनता को उस समय की घटनाओं से अवगत कराना है। यह फिल्म उन लोगों को भी उजागर करती है, जो देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे और समाज में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रकार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर देने से राज्य सरकार ने इस फिल्म के सामाजिक और ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार किया है, और यह कदम उस सत्य को सामने लाने का प्रयास है जिसे कई बार नजरअंदाज किया गया है।