पाक ने फिर दी कश्मीर मुद्दे को हवा, संसद में किया प्रस्ताव पारित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:39 PM (IST)

पेशावरः भारत की तरफ दोसती का हाथ बढ़ाने का दावा करने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है। पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा की निंदा की। इस हिंसा में सात नागरिकों की मौत हुई थी।
PunjabKesari
पाकिस्तान की संसद में यह प्रस्ताव पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता शेरी रहमान ने पेश किया और कश्मीरियों को नैतिक समर्थन देने की बात को फिर से दोहराया। पाकिस्तान की संसद ने कश्मीर के मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मंच पर रखने की वकालत की है।
PunjabKesari
इसके लिए संसद में सरकार से पहले से पारित प्रस्तावों को लागू कर विशेष राजनयिकों की नियुक्ति करने की बात कही गई जिससे कि कश्मीर मुद्दा एक बार फिर विश्व के पटल पर उठाया जा सके। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर बंटवारे के वक्त का मसला है जिसे अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News