भारत-रूस की डील से बौखलाया पाक

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 11:07 AM (IST)

इस्लामाबादः भारत-रूस के बीच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के सौदे से पाकिस्तान बौखला गया है।  भारत-रूस के इस फैसले से बौखलाए पाक ने अफसोस जताते हुए कहा है कि इस खरीद से क्षेत्रीय स्थिरता पर असर पड़ेगा और हथियारों की होड़ बढ़ेगी। 
PunjabKesari
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि यह सौदा भारत का बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करने की दिशा में अहम कदम है। भारत ने हाल ही में रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद का सौदा किया है। यह सिस्टम आकाश मार्ग से आने वाले दुश्मन की किसी भी मिसाइल या विमान को 400 किलोमीटर की दूरी पर ही नष्ट करने में सक्षम है। इससे दुनिया का सबसे सक्षम एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है।
PunjabKesari
विदेश विभाग ने दावा किया कि 1998 में दोनों देशों के परमाणु परीक्षणों के बाद पाकिस्तान ने किसी भी तरह के खतरे को दूर करने के लिए रणनीतिक समझौता करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन भारत ने उसे स्वीकार नहीं किया। अब बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम विकसित करके भारत दोनों देशों के शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का कार्य कर रहा है। भारत का यह रुख पाकिस्तान को क्षमता के विस्तार के लिए मजबूर करेगा।

PunjabKesari 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News