भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई बड़ी बैठक
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के विरोध में ‘भारतीय कार्रवाई' का जवाब देने के लिए' गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने ‘एक्स' पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने आज शाम के भारत सरकार के बयान का जवाब देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।''
इस बीच, स्थानीय अखबार ‘डॉन' के अनुसार, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर ने एक साक्षात्कार में पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भड़काऊ बयान देते हुए इसे ‘झूठा फ्लैग ऑपरेशन' करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकते कि इसके ‘झूठा फ्लैग ऑपरेशन' होने की पूरी संभावना है।''
उधर एक अन्य घटनाक्रम में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान लौटने वाले हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी शीर्ष-स्तरीय रणनीतिक बैठकों की एक श्रृंखला की तैयारी कर रही है, जिसके लिए शरीफ अपने वतन लौट रहे हैं। पार्टी ने हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनकी वापसी की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि शरीफ की जल्दबाजी में वापसी आवश्यक राजनीतिक घटनाओं के मद्देनजर हो रही है।
पाकिस्तान में बढ़ी चिंता और सुरक्षा समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया। इस बैठक में हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पाकिस्तान एयरफोर्स को चाक-चौबंद किया गया है। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तानी मीडिया में भारत द्वारा हमले की आशंका जताने वाली खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं, जिससे पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान का खंडन
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह आतंकवादियों को समर्थन देता है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, वीज़ा रद्द किए हैं और पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में कमी की है। पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि "पाकिस्तान का इस हमले से कोई संबंध नहीं है" और इसे "घरेलू उत्पीड़न" करार दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "यह भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"