पुंछ में गुरुद्वारे पर हमले के बाद पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, सिख समुदाय ने फिर से खोला गुरुद्वारा

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी के बीच एक प्रेरणादायक नज़ारा देखने को मिला। आतंकवादियों द्वारा जिस गुरुद्वारे पर गोलीबारी की गई, उसे श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया। गुरुवार को जैसे ही दरवाज़े खुले, अरदास की आवाज़ें गूंजने लगीं और लोगों की आस्था ने एक बार फिर डर को पीछे छोड़ दिया।

पाकिस्तानी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में लगातार दूसरे दिन LoC पर गोलीबारी की। कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर और पुंछ जैसे इलाकों में मोर्टार और गोले दागे गए। इस हमले में पुंछ के एक गुरुद्वारे की दीवारें भी ढह गईं। इसके बावजूद स्थानीय सिख समुदाय ने गुरुद्वारा फिर से खोल कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

PunjabKesari

 भारत का बड़ा जवाब-

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान के अंदर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य अड्डे भी शामिल थे। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया।

PunjabKesari

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ा डर-

पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। तरनतारन में 8 से 11 मई तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। अमृतसर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि रात के समय लाइट बंद रखें और घरों में रहें।

फिरोजपुर में कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। वहीं, अमृतसर और तरनतारन में सीमा से लगे गांवों में किसान अब खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से उन्हें कंटीली बाड़ पार करने की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News