परमाणु हथियारों पर राजनाथ सिंह के बयान से बिफरा पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 06:48 PM (IST)

इस्लामाबादः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परमाणु हथियारों को लेकर दिए गए बयान को लेकर पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने परमाणु हथियारों को लेकर दिये गए बयान की निंदा करते हुए उसे "गैर-जिम्मेदाराना" और "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया है।

राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत हमेशा से परमाणु हथियारों के "पहले इस्तेमाल नहीं" की नीति पर कायम रहा है लेकिन "भविष्य में क्या होगा यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। राजनाथ का यह बयान पोकरण दौरे के बाद आया जहां भारत ने 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते परमाणु परीक्षण किया था।
PunjabKesari
कुरैशी ने कहा, "भारतीय रक्षा मंत्री के बयान का अर्थ और समय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह भारत के गैर जिम्मेदाराना और युद्धकारी रवैये को दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान न्यूनतम परमाणु प्रतिरोधी क्षमता बरकरार रखेगा।" उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री का बयान उनकी "अज्ञानता" को दर्शाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News