पाकिस्तान ने BLA ट्रेन हाईजैक का ठीकरा भारत पर फोड़ा ! बोला-"यह सब India करवा रहा"

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:33 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा हाईजैक की गई  जाफर एक्सप्रेस को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह  ने दावा किया कि इस पूरी घटना के पीछे भारत का हाथ है । पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में राणा सनाउल्लाह ने कहा-"इसमें कोई शक नहीं कि यह सब भारत करवा रहा है।" 


ये भी पढ़ेंः-ट्रेन हाईजैक:  BLA की पाकिस्तान-चीन के खिलाफ सीधी जंग का ऐलान ! मकसद और मांगों ने उड़ाई दोनों देशों की नींद 

अफगानिस्तान पर भी निकाली भड़ास
जब एंकर ने उनकी बात काटते हुए यह स्पष्ट किया कि वह  BLA को मिलने वाले कथित बाहरी समर्थन की बात कर रहे हैं, तो सनाउल्लाह ने  अफगानिस्तान  का नाम घसीटते हुए कहा कि  BLA के लड़ाकों को अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है , जहां से वे पाकिस्तान के खिलाफ हमलों की योजना बनाते हैं।  "बलूच विद्रोह आतंकवाद, कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं" राणा सनाउल्लाह ने आगे कहा कि बलूच विद्रोहियों का मकसद  पाकिस्तान में दहशत और खून-खराबा फैलाना  है। उन्होंने कहा-"अगर वे राजनीतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव में भाग लेना चाहिए, लेकिन वे सिर्फ आतंक फैलाना चाहते हैं।" उन्होंने यह भी दावा किया कि-"तालिबान शासन से पहले BLA को अफगानिस्तान में कोई जगह नहीं मिलती थी, लेकिन अब उन्हें वहां से समर्थन मिल रहा है।"

ये भी पढ़ेंः-  ट्रेन हाईजैक :  BLA का पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम, ‘हर गोली के जवाब में उड़ाएंगे 10 बंधक…’
 

भारत पर झूठे आरोप लगाने की पुरानी आदत
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक असफलताओं को छिपाने के लिए अक्सर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाता रहा है । बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तानी सेना के दमन और मानवाधिकार उल्लंघनों का शिकार रहा है जिसके चलते वहां अलगाववादी आंदोलन तेज हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की सरकार अपने अंदरूनी हालात पर नियंत्रण पाने में विफल रही है इसलिए वह भारत पर झूठे आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News