चुनाव नतीजों से पहले पाक ने भारत में नया उच्चायुक्त किया नियुक्त, खास वजह भी बताई

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:04 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब 2 दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।

 

PunjabKesari
पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो मेसेज में कहा, ‘नई दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है। सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।
PunjabKesari
उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे।’ कुरैशी ने कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने वाली है और यह संभावित है कि चुनाव के बाद बातचीत/संबंधों का नया सिलसिला शुरू हो।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News