पाकिस्तान और PCB ने मानी हार, आखिरकार भारत को मिली एशिया कप 2025 की ट्रॉफी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:49 AM (IST)

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी मिलने में कई दिनों तक देरी हुई। वजह थी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी का रवैया। लेकिन आखिरकार पाकिस्तान और पीसीबी को झुकना पड़ा और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, जो जल्द ही बीसीसीआई को भारत के सुपुर्द कर देगा।
भारत की शानदार जीत और विवाद की शुरुआत
28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और शानदार प्रदर्शन किया।
मैच खत्म होते ही भारतीय टीम को ट्रॉफी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने मंच पर आ गए। भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, क्योंकि पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पक्षपाती रवैया अपनाता रहा था।
मोहसिन नकवी की जिद और बवाल
ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान नकवी जबरन मंच पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने उनसे ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नतीजतन, ट्रॉफी नकवी के पास ही चली गई। इस पर भारतीय फैंस और बीसीसीआई भड़क उठे।
मंगलवार को दुबई में हुई एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने मोहसिन नकवी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि भारत इस खिताब का असली हकदार है और ट्रॉफी तुरंत भारत को सौंपी जानी चाहिए। बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया था कि अगर मामला नहीं सुलझा तो इसे आईसीसी के पास ले जाया जाएगा।
रणनीतिक जीत भी हासिल की भारत ने
लंबी खींचतान के बाद आखिरकार एसीसी ने ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, जो अब उसे आधिकारिक तौर पर भारत को देगा। भारतीय टीम की बस यही शर्त थी कि ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथ से न दी जाए। अगर एसीसी यह कदम 28 सितंबर को ही उठाता, तो यह विवाद इतना बड़ा रूप नहीं लेता। लेकिन अब देर से ही सही, भारत की जीत को औपचारिक मान्यता मिल गई है। यह केवल मैदान पर मिली जीत नहीं है, बल्कि रणनीतिक और कूटनीतिक तौर पर भी भारत ने पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया है।