पाकिस्तान: राजनीति में घुसपैठ की तैयारी में आतंकी हाफिज सईद, बनाई पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:22 AM (IST)

इस्लामाबाद: 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने चुनावी राजनीति में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। सईद की राजनीतिक पार्टी का नाम ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ है। जमात-उद-दावा के वरिष्ठ सदस्य सैफुल्लाह खालिद को पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सोमवार को इस्लामाबाद में प्रैस कॉन्फ्रैंस कर पार्टी का नाम, लोगो तथा झंडा सार्वजनिक किया गया।

मीडिया से बात करते हुए सैफुल्लाह ने कहा, ‘‘मिल्ली मुस्लिम लीग पाकिस्तान को एक वास्तविक इस्लामिक एवं कल्याणकारी देश बनाने के लिए काम करेगी।’’ सैफुल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाली पाॢटयों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। हालांकि अभी यह साफ  नहीं हुआ है कि पार्टी में हाफिज की क्या भूमिका रहने वाली है। सईद की ओर से राजनीति में आने का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है जब पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News