बातचीत के लिए आतंक, आतंकवाद और आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करे पाक : भारत

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए उपयुक्त माहौल जरूरी है जो आतंक, आतंकवाद और आतंकवादियों को पाकिस्तान की ओर से समर्थन देना बंद करने से ही पैदा की जा सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के बारे में हमारा रुख अभी भी पहले की तरह है। हमने हमेशा कहा है कि पडोसी देश से बातचीत के लिए उपयुक्त माहौल होना चाहिए। यह माहौल आतंक, आतंकवाद और आतंकवादियों को पाकिस्तान की ओर से समर्थन देना बंद करके ही बनाई जा सकती है। ’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पाकिस्तान से आई उस खबर के बारे में पूछा गया था जो भारत-पाक वार्ता फिर से शुरू करने के विषय से संबंधित थी।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने दिसंबर 2015 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान समग्र द्विपक्षीय वार्ता प्रारूप के तहत वार्ता शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन की ओर से पठानकोठ हमले के बाद वार्ता रुक गई थी।

यह पूछे जाने पर वार्ता शुरू करने के लिए क्या कोई समयसीमा है, कुमार ने कहा कि कोई भी कृत्रिम समयसीमा तय नहीं की जा सकती। जब तक उपयुक्त माहौल नहीं बनेगा, तब तक क्या कहा जा सकता है। दक्षेस के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि एक देश है जिसे माहौल बनाना है जहां अर्थपूर्ण बातचीत हो सकती है और वह सफल हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News