कुलभूषण जाधव मामले में भारत को UN से झटका

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में सयुंक्त राष्ट्र की ओर से भारत को झटका मिलता दिख रहा है। इस मामले को लेकर सयुंक्त राष्ट्र की ओर बयान में कहा गया है कि वो इस समय इस स्थिति में नहीं है कि अभी टिप्पणी कर सके। इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों देशों को ही आपस में बात करनी चाहिए।

बातचीत से निकालना चाहिए हल
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गायटेरस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने कहा, 'हम पूरी प्रक्रिया का मुल्यांकन करने की स्थिति में नहीं हैं कि जाधव के मामले पर फैसला ले सकें। उन्होंने कहा भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में हमारा मानना है कि दोनों देशों को परस्पर सहयोग और बातचीत से हल निकालना चाहिए।

भारत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
भारत ने जाधव की फांसी की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो भारत सरकार और यहां की जनता इसे सोची-समझी हत्या मानेगी। भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा कि भारत सरकार जाधव को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। भारत सरकार जाधव के लिए पाकिस्तान में वकील की व्यवस्था करने के विकल्प तलाश रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News