PAK vs UAE मैच में खौफनाक हादसा: पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से अंपायर के सिर में लगी चोट, दर्द से तड़प उठा- Video
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी अंपायर को रिटायर हर्ट होते देखा है? पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए एक मैच में कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला हादसा हुआ जिसने मैदान पर मौजूद सभी लोगों की सांसें रोक दीं।
पाकिस्तान के थ्रो से अंपायर हुए घायल
यह घटना मैच की दूसरी पारी के दौरान हुई। पावरप्ले की आखिरी गेंद से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने गेंदबाज सैम अयूब की तरफ एक तेज थ्रो किया लेकिन गेंद सीधे मैदानी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर जा लगी। गेंद की गति इतनी तेज थी कि अंपायर को संभलने का मौका ही नहीं मिला। गेंद लगते ही वे दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े। तुरंत पाकिस्तानी टीम के फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।
The umpire who had been giving wrong decisions since the India vs Pak match for Pakistan was hit by a Pakistani fielder and left the ground.
— paty (@_midwicket) September 17, 2025
Warra Aatankvadi team😭😭 pic.twitter.com/qVXwHGabuQ
कन्कशन टेस्ट में फेल हुए अंपायर
फिजियो ने रुचिरा का अनिवार्य कन्कशन टेस्ट किया जिसमें उनकी स्थिति ठीक नहीं पाई गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और उन्हें रिटायर हर्ट घोषित कर दिया गया। उनकी जगह रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने ली और मैच को आगे बढ़ाया।
आईसीसी ने 2019 में खिलाड़ियों के लिए चोट लगने पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम लागू किया था लेकिन यह शायद पहला मौका है जब किसी अंपायर को सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान से बाहर जाना पड़ा। उम्मीद है कि अंपायर रुचिरा की चोट गंभीर न हो और वह जल्द से जल्द मैदान पर वापस लौटें।