Cricket Big News: ''AI से पाक टीम का सेलेक्शन के जरिए हुआ...'' पाक दिग्गज क्रिकेटर्स ने बताया सच? (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी निराशा और ग़ुस्से का इज़हार किया। वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज़ तक, सभी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि टीम में बदलाव की सख्त जरूरत है और एक बड़ा फैसला लेना होगा, ताकि भविष्य में टीम और बेहतर हो सके। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने भी टीम चयन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि "टीम का सिलेक्शन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए हुआ है"। हफीज़ का मानना है कि टीम का चयन आंकड़ों और तकनीकी मदद से किया गया है, जो उनकी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि वह जिस टीम सिलेक्शन को देख रहे हैं, वह उनकी सोच से परे है और इस चयन को वह सही नहीं मानते।
वसीम अकरम का कड़ा बयान समय आ गया है बड़ा फैसला लेने का
पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम की हार पर तंज कसते हुए कहा, "हम हार से 'यूज टू' हो गए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि टीम को अब वाइट बॉल क्रिकेट में निडर और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। अकरम का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को अगले वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना जरूरी है, और इसके लिए पांच से छह खिलाड़ियों में बदलाव करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों में अगर पाकिस्तान हार भी जाए, तो नए खिलाड़ियों को पूरी तरह से समर्थन देना होगा।
शोएब अख्तर का दर्द 'मैनेजमेंट की खामी से खिलाड़ी प्रभावित हो रहे हैं'
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी नाराज़गी जताई, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस हार से निराश नहीं हैं क्योंकि वे पहले से जानते थे कि क्या होने वाला है। अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "दुनिया में सभी टीमें 6 बॉलर के साथ खेल रही हैं, लेकिन हम 5 बॉलर के साथ खेल रहे हैं। हमारी टीम में ऑलराउंडर हैं, लेकिन यह मैनेजमेंट की खामी है।" उन्होंने यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ी विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स से मुकाबला नहीं कर सकते हैं, और यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद निराशाजनक है।
Hafeez dragging Mohsin Naqvi. Spitting facts. ⤵️
— M (@anngrypakiistan) February 23, 2025
"Hum AI se team banayen gay, pahlay apna (Naqvi) name tau AI main dalo aur dekho."pic.twitter.com/kOYWHVfvND
मोहम्मद हफीज़ ने सिलेक्शन को लेकर उठाए सवाल 'AI से हुआ है टीम का सिलेक्शन'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने भी टीम चयन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि "टीम का सिलेक्शन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए हुआ है"। हफीज़ का मानना है कि टीम का चयन आंकड़ों और तकनीकी मदद से किया गया है, जो उनकी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि वह जिस टीम सिलेक्शन को देख रहे हैं, वह उनकी सोच से परे है और इस चयन को वह सही नहीं मानते।
मोहम्मद यूसुफ ने कहा 'सिस्टम का पूरी तरह से हो गया है एक्सपोज़'
पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने भी पाकिस्तान की टीम की आलोचना करते हुए कहा, "दिल खून के आंसू रो रहा है।" उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट का सिस्टम पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। यूसुफ का कहना था कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करना है तो टीम में ईमानदारी से काम करना होगा और लगातार कप्तान बदलने से कोई सुधार नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सहारा देना पड़ेगा, लेकिन सिस्टम सही नहीं होगा तो ये काम नहीं हो सकता।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और भविष्यवाणियों पर सवाल
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। खासतौर पर उस भविष्यवाणी को लेकर चर्चा हुई, जो IIT बाबा ने की थी। उन्होंने पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन भारत के खिलाफ पाकिस्तान हार गया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने अब IIT बाबा की भविष्यवाणी को लेकर मज़ाक उड़ाया।
निराशाजनक हार और सुधार की ज़रूरत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार से न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि पूरे देश में निराशा का माहौल है। पूर्व क्रिकेटर्स के कड़े बयान और सोशल मीडिया पर फैली निराशा यह साबित करती है कि पाकिस्तान क्रिकेट को जल्द ही बड़े बदलाव की जरूरत है। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस आलोचना को सुनकर टीम में सुधार करेगा और क्या आने वाले वक्त में पाकिस्तान टीम बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी।
