बिना वीजा भारत पहुंचे PAK नागरिक ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिताए 6 घंटे, Video सोशल मीडिया पर Viral
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के उद्यमी वकार हसन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने बिना वीजा के इंडिगो की फ्लाइट से भारत यात्रा की। हसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि जब उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पासपोर्ट दिखाया तो एयरपोर्ट के अधिकारी भी हैरान रह गए थे। हालांकि यह यात्रा पूरी तरह से कानूनी थी और वकार को किसी भी तरह की कानूनी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
क्या था मामला?
वकार सिंगापुर से सऊदी अरब जा रहे थे और इसके लिए उन्होंने इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट ली थी जिसमें मुंबई में छह घंटे का लेओवर था। हालांकि वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल सकते थे लेकिन इसके बावजूद उनका भारत में रहना पूरी तरह से वैध था। वकार ने बताया कि बहुत से लोग यहां तक कि वह खुद भी इस बात से अनजान थे कि पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा के कनेक्टिंग फ्लाइट से भारत यात्रा कर सकते हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारी हुए हैरान
वकार के मुताबिक जब एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट देखा तो वह भी हैरान हो गए क्योंकि यह उनके लिए एक असामान्य घटना थी। हालांकि यह पूरी प्रक्रिया कानूनी थी और इस दौरान वकार को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। हसन ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे प्रवास का पूरा आनंद लिया जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज में समय बिताया और वड़ा पाव का लुत्फ भी उठाया।
इंडिगो एयरलाइंस क्यों चुनी?
वकार ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस अक्सर पश्चिमी देशों की उड़ानों के लिए अच्छे ऑफर देती है इसलिए उन्होंने इंडिगो को चुना। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर दोनों देशों के बीच अधिक उड़ान संबंधों की वकालत कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने लेओवर के दौरान हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी नागरिकों के रहने पर सवाल उठाए हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा का नया विषय बना दिया है।