पाकिस्तानी सेना ने भारत में अपनी वेबसाइट पर लगाया बैन, खोलने पर दिख रहा ऐसा संदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 01:48 PM (IST)

इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर भारत के बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच अब एक बार फिर तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आकस्मिक कदम से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने अपनी वेबसाइट को भारत में बैन कर दिया है। अब कोई भी भारतीय पाकिस्तानी सेना की वेबसाइट पर कुछ नहीं देख पाएगा। वेबसाइट को खोलने पर एरर नजर आ रहा है। जिसपर लिखा है कि वेबसाइट के मालिक ने संबंधित देश और क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है।
PunjabKesari
इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को कश्मीर के मामले में चेतावनी दी थी । इमरान ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा था कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मामले में मध्यस्थता करें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय संकट को हवा देने वाले कदम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने 'क्लस्टर बमों' का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

इमरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस पर ध्यान देने के लिए कहा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मामले में मध्यस्थता की पेशकश की। अब ऐसा करने का समय आ गया है क्योंकि वहां हालात खराब हो रहे हैं और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना नए आक्रामक कदम उठा रही है।'

PunjabKesari

खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के उनके अधिकार का उपयोग करने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा का एकमात्र रास्ता कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान से होकर गुजरता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News