यूएन में भारत ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा जम्मू कश्मीर हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा और वो भारत की सीमा में घुसने के लिए आतंकवाद का सहारा लेना छोड़ दे। कश्मीर मुद्दे को यूएन में ले जाने के लिए भारत ने इस्लामाबाद को खरी-खरी सुना दी है। नई दिल्ली ने कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है। यूएन जनरल असैंबली में होने वाली हाई लैबल बैठक के दस दिन पहले ही पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है।

यूएन फोर्म में भारत के वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा, मैं अपने पड़ोसी को याद दिलाना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा। अब समय है कि पाकिस्तान भी इस बात को स्वीकार करे। लोकतंत्र होने के नाते भारत ने हमेशा लोगों की च्वाइस को अहमियत दी है पर वो इस पर आतंकियों और मौकापरस्तों को हावी नहीं होने देगा। प्रसाद पाकिस्तान की मलीहा लौदी को जवाब दे रहे थे जिन्होंने एक बहस के दौरान कश्मीर मुद्दे को छेड़ा। उन्होंने कहा, बिडंबना है कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान, जोकि आतंकियों की पनाहगार के रूप में जाना जाता है और अपनी स्टे्ट पालसी के तहत आतंकवाद को हथियार बनाता है, इस प्लेटफार्म का प्रयोग के क्षेत्राधिकार को पाने के लिए कर रहा है और न्याय व स्वायत्ता की बात करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News