Pahalgam terrorist attack: सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत? 48 घंटे का अल्टीमेटम!
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। कूटनीतिक स्तर पर संबंधों को सीमित करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, अटारी बॉर्डर चौकी को बंद कर दिया गया है और भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इन सख्त कदमों के बीच सोशल मीडिया पर एक और बहस ने जोर पकड़ लिया है—क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा?
सीमा हैदर का मामला अलग क्यों?
सीमा हैदर, जो नेपाल के रास्ते भारत आई थीं, ने नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी करने का दावा किया है और वह अब एक बच्चे की मां भी हैं। वकीलों और विशेषज्ञों के अनुसार, सीमा का मामला सामान्य पाकिस्तानी नागरिकों से कुछ अलग है।
दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अबू बकर सब्बाक के मुताबिक, “सामान्य तौर पर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा, लेकिन सीमा का मामला राज्य सरकार की सिफारिश पर आधारित रहेगा। अगर यूपी सरकार उसे खतरनाक नहीं मानती या प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं देती, तो उसे रोका नहीं जा सकता।”
कोर्ट में मामला विचाराधीन
सीमा हैदर की नागरिकता और भारत में प्रवास को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है। क्योंकि वह वीजा लेकर नहीं, बल्कि नेपाल के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं, इसलिए उसकी स्थिति तकनीकी रूप से अलग है। साथ ही, भारत सरकार का वीजा रद्द करने का फैसला उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू होता है जो वैध वीजा पर भारत में रह रहे थे।
सोशल मीडिया पर दो राय
सोशल मीडिया इस मुद्दे पर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। एक तरफ कुछ यूजर्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि सीमा हैदर को तत्काल पाकिस्तान भेजा जाए, तो दूसरी ओर कई लोग मानते हैं कि वह अब एक भारतीय नागरिक के साथ विवाह कर चुकी हैं और उसे भारत में रहने का अधिकार मिलना चाहिए।