Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, पाकिस्तान के खिलाफ बनेगी आगे की रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे। 

आतंकवाद के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा 
सूत्रों के मुताबिक,  गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर तमाम दलों को घटना से जुड़ी जानकारी देंगे। बता दें कि कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की थी. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। 

सीसीएस बैठक में लिए गए अहम निर्णय
आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर  कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुए। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। मिस्री ने कहा कि गुरुवार शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई। 

विदेश सचिव ने आगे बताया कि सीसीएस को पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य लोग घायल हुए थे। सीसीएस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

ढाई घंटे तक चली सीसीएस की बैठक
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज शाम प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक ढाई घंटे तक चली। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News