''स्वर्ग'' में साजिश: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख का इनाम
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर का पहलगाम, जिसे 'धरती का स्वर्ग' और 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' कहा जाता है, मंगलवार को दहशत के अंधेरे में डूब गया। खूबसूरत वादियों के बीच एक बर्बर आतंकी हमले ने 26 मासूमों की जान ले ली। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
आतंकियों की तलाश तेज, इनाम का ऐलान
इस हमले के बाद पूरे इलाके में सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए अनंतनाग पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। जो भी व्यक्ति इस हमले में शामिल आतंकियों के बारे में सटीक सूचना देगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
संपर्क सूत्र:
-
SSP अनंतनाग: 9596777666
-
PCR अनंतनाग: 9596777669
-
Email: dpoanantnag-jk@nic.in
संदिग्ध आतंकियों के नाम आए सामने
जांच एजेंसियों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकियों की संलिप्तता की बात सामने आई है, जिनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। इनका कोडनेम था - मूसा, यूनुस और आसिफ। ये सभी संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी बताए जा रहे हैं, और इससे पहले पुंछ में भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं।
सख्ती से निपटेगी सरकार
घटना के बाद केंद्र और राज्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। इस क्रूर हमले की हर स्तर पर निंदा हो रही है और आम लोगों में आक्रोश है। सुरक्षा एजेंसियों को जल्द से जल्द इन आतंकियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।