विश्वास का पत्ता कटा; राज्यसभा जाएंगे संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिये पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आज इन नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई गई। बैठक में उपस्थिति नौ सदस्यों में आठ ने इन तीनों नामों पर सहमति जताआ। उन्होंने कहा कि संजय पार्टी के सदस्य हैं जबकि दो अन्य बाहरी हैं। पार्टी की इस घोषणा के साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया जिसमें कई नामों पर चर्चा हो रही थी। कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता कट गया है जिनके नाम लगातार में चर्चा में थे।
PunjabKesari
सिसौदिया ने बताया कि पार्टी ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए 18 प्रमुख लोगों से संपर्क किया था लेकिन उनमें से अधिक ने पार्टी की ओर से राज्यसभा में जाने से इंकार कर दिया क्योंकि उनको केंद्र का डर था। संजय यूपी के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं सुशील गुप्ता दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं। दिल्ली में इनके स्कूल और अस्पताल हैं। वह पहले कांग्रेस में थे और एक महीना पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। तीसरे नवीन गुप्ता पेशे से चार्टर्ड अकाऊंटैंट हैं और फिलहाल द इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट ऑफ इंडिया के वाइस प्रैसीडैंट हैं। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 66 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। 5 जनवरी को राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर 16 जनवरी को चुनाव होना है। आप की विधायकों की स्थिति को देखते हुए उसके तीनों उम्मीदवारों की जीत तय है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News