दीवाली पर उल्लूओं पर मंडराया खतरा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने रद्द कीं फील्ड स्टाफ की छुट्टियां

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दीवाली के पर्व से पहले उत्तराखंड वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) ने सभी फील्ड स्टाफ की छुट्टियां कैंसल कर दी हैं। वन विभाग ने यह कदम उल्लू (Owls) की सुरक्षा को लेकर उठाया है। दरअसल दीवाली के दौरान काला जादू करने वाले तांत्रिक अवैध तरीके से उल्लू का शिकार करते हैं, ऐसे में इस खतरे को देखते हुए फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द की गई हैं।

PunjabKesari

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर रिजर्व ने 15 नवंबर तक सभी फील्ड स्टाफ की छुट्टियां कैंसल की हैं। इसके साथ ही रिजर्व की पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। खासकर रात के समय पेट्रोलिंग पर खास ध्यान रखा जा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि दिवाली के मौके पर तांत्रिक कुछ प्रक्रियाओं के लिए उल्लू का शिकार करते हैं। इसलिए इन पक्षियों को बचाने के लिए हमने पेट्रोलिंग को बढ़ाने का फैसला किया है।

PunjabKesari

मां लक्ष्मी का वाहन है उल्लू
हिंदू मान्यताओं में उल्लू को सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है। ऐसे में कुछ तांत्रिकों द्वारा लक्ष्मी माता को खुश करने के लिए उल्लू की बलि देने जैसी परंपरा है। उल्लू का शिकार कई लोग उसकी हड्डियों, पंख, खून, मांस आदि के लिए भी करते हैं। 

PunjabKesari

एक साल में 17 हजार उल्लूओं का शिकार 
दुनिया भर में उल्लू की कई प्रजातियां खतरे में हैं। भारत में ही 30 से अधिक उल्लू की प्रजाति पाई जाती है। भारत में उल्लू का शिकार भी गैरकानूनी है। पुणे के इला फाउंडेशन से जुड़े और पक्षीविज्ञानी सतीश पांडे ने पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड आउल कॉन्फ्रेंस में ये अनुमान जताया था कि देश भर में उल्लुओं के शिकार की संख्या एक साल में 17 हजार से अधिक हो सकती है। वहीं माना जाता है कि वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) ने उत्तराखंड की पहचान कुछ उन जगहों में की है जहां उल्लू का गैरकानूनी व्यापार बड़े स्तर पर होता है। हालांकि, इसे लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है कि यहां हर साल कितने उल्लूओं का शिकार होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News