कठुआ मामले में भाजपा मंत्रियों के समर्थन पर औवेसी ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 07:07 PM (IST)

हैदराबादः एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने सोमवार को कहा कि भाजपा को बताना चाहिये कि पिछली जम्मू-कश्मीर सरकार में उसके मंत्रियों ने कठुआ मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में भाग क्यों लिया था?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के नेता ने यहां पत्रकारों से कहा, "भाजपा को यह बताना चाहिये कि उसके मंत्री आरोपियों के समर्थन में क्यों आए थे?" उन्होंने दावा किया कि भाजपा (तत्कालीन भाजपा-पीडीपी गठबंधन में) से जुड़े मंत्रियों ने आरोपियों के समर्थन में एक रैली में भाग लिया था। उन्होंने कठुआ मामले में फैसले को लेकर सवालों के जवाब देते हुए कहा, "आरोपी चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिये।"

गौरतलब है कि सोमवार को पठानकोट की एक अदालत ने कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में सात में से छह आरोपियों को दोषी ठहराते हुए पांच साल कठोर कारावास से लेकर उम्रकैद तक की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News