राष्ट्रगान को लेकर SC के फैसले का ओवैसी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि  किसी शख्स को राष्ट्रगान के वक्त जबरन खड़ा करना या इसके लिए किसी को प्रताडि़त करना सही बात नहीं है। इससे आप कभी भी किसी के दिल में राष्ट्रभक्ति पैदा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देशभक्ति दिखाने के और भी कई तरीके हैं।

राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहना देशक्ति को नहीं करता साबित
ओवैसी ने कहा कि सुुप्रीम कोर्ट ने जो कहा उसका मैं स्वागत करता हूं और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की टिप्पणी सही है। गौरतलब है कि कोर्ट ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रगान का मुद्दा कार्यपालिका के कार्यक्षेत्र में आता है। कोर्ट के अनुसार देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने की जरूरत नहीं है। सरकार नीति बनाकर फ्लैग कोड में बदलाव करने पर विचार कर सकती है। हालांकि देश भर के सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाने और उस दौरान दर्शकों के खड़े होकर सम्मान प्रकट करने का आदेश फिलहाल लागू रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News