वक्फ कानून पर ओवैसी का करारा जवाब - "पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया"

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वक्फ कानून को लेकर दायर याचिकाओं पर 20 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर इस कानून की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े किए हैं।

ओवैसी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि अब तक सिर्फ संघ परिवार मुझे गाली देता था, लेकिन अब पाकिस्तान ने भी मुझे "दूल्हा भाई" कह दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ का मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है, इसमें किसी बाहरी देश को बोलने का हक नहीं है।

PunjabKesari

देश की बात आई तो हम सब एक हैं: ओवैसी

ओवैसी ने साफ किया कि जब बात संविधान और अल्पसंख्यकों के हक की होगी, तो वे जरूर आवाज उठाएंगे, लेकिन जब बात देश की एकता और अखंडता की होगी, तो वे देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, “हम मोदी या अमित शाह के लिए नहीं, देश के लिए खड़े हैं।”

वक्फ कानून को बताया असंवैधानिक

ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को संविधान के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना है। उन्होंने दावा किया कि नए कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो वक्फ की रक्षा, आमदनी या अतिक्रमण हटाने में मदद करे।

PunjabKesari

सरकार को दी चुनौती

ओवैसी ने भाजपा और कानून समर्थकों को चुनौती दी कि वे बताएं कि नए कानून में कौन-कौन से सकारात्मक और प्रगतिशील प्रावधान हैं। उन्होंने कहा, "न सरकार और न ही उनके समर्थक ये बता पाए हैं कि इसमें क्या अच्छा है।"

UCC पर भी उठाए सवाल

UCC पर भी ओवैसी ने सवाल किया और कहा कि अगर हर विषय के लिए अलग कानून हैं, तो फिर UCC को 'समान' कैसे कहा जा सकता है?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News