Haryana Election : ओवैसी ने बताया कांग्रेस की हार का कारण, बोले- EVM पर सवाल उठाना तो आसान है
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 09:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, खासकर तब जब तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस को आगे दिखाया जा रहा था। AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की हार को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाकामी ही हरियाणा में हार का मुख्य कारण है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि अगर उनकी पार्टी हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ रही थी, तो फिर वहां की "बी टीम" कौन थी?
आंतरिक मुद्दों का प्रभाव
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की हार के पीछे उसके आंतरिक मुद्दों को मुख्य कारण बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के अंदर के संघर्ष और समस्याएं ही इस चुनाव में उनकी हार का कारण बनीं। ओवैसी ने मध्य प्रदेश का भी उदाहरण दिया, जहां कांग्रेस को इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उनका कहना था कि अगर कांग्रेस अपनी आंतरिक समस्याओं को हल नहीं करती, तो उसे भविष्य में भी ऐसे ही परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
#WATCH | On Congress blaming the EVMs for their defeat in the Haryana assembly elections, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "It is very easy to blame EVMs. You win due to EVMs and when you lose, then it is wrong. My opinion is that the BJP should have lost this state. There were… pic.twitter.com/KNN4m1hFRf
— ANI (@ANI) October 9, 2024
EVM पर टिप्पणी
कांग्रेस द्वारा हार के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को जिम्मेदार ठहराने पर ओवैसी ने कहा कि यह बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि जब आप जीतते हैं, तो ईवीएम आपके पक्ष में होती है, और जब हारते हैं, तो यह गलत है। ओवैसी का मानना है कि भाजपा को हरियाणा में हारना चाहिए था, क्योंकि कई ऐसे कारण थे जो उनके खिलाफ थे।
जम्मू-कश्मीर पर ओवैसी का नजरिया
असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वहां की जनता ने आर्टिकल 370 को लेकर केंद्र सरकार के फैसले को नकार दिया है, जिससे भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। ओवैसी ने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में इतनी सीटें कैसे जीती। उनका कहना था कि यह सवाल सेक्यूलर लोगों को चिंतन करने पर मजबूर करता है। ओवैसी के अनुसार, इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि जनता ने अपने मत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार ने राजनीतिक चर्चा को नया मोड़ दिया है। ओवैसी के बयानों से साफ है कि वह कांग्रेस की नाकामी को प्रमुख कारण मानते हैं, और ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना उनके लिए सही नहीं है।