कश्मीर में खीर भवानी मेला में 25,000 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल...अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में रविवार को ज्येष्ठ अष्टमी पर खीर भवानी मेले में 25,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू कश्मीर प्रशासन की प्रशंसा की। खीर भवानी मेला ज्येष्ठ अष्टमी के मौके पर 26 मई को शुरू हुआ और 28 मई को संपन्न हुआ, जिसमें जम्मू से 107 बसों में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। शाह ने श्रद्धालुओं की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर में ज्येष्ठ अष्टमी को लगा खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों के आध्यात्मिक जगत में पवित्र स्थान रखता है।

 

मेले में 25,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, जम्मू कश्मीर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को खीर भवानी मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई देता हूं। मां खीर भवानी की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ अष्टमी के मौके पर कश्मीरी पंडित माता रागन्या देवी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, जिसे खीर भवानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News