दिल्ली में कैदियों को अब तक दी जा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 17 हजार से अधिक डोज

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों के कैदियों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 17,362 खुराकें दी जा चुकी हैं। दिल्ली कारागार विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। कारागार विभाग के मुताबिक, शनिवार तक तिहाड़ जेल के 11,844 कैदियों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 9,028 कैदियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 2,816 कैदी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ,रोहिणी जेल में कुल 1,073 कैदी कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं, जिनमें से 885 कैदी पहली खुराक जबकि 188 कैदी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। वहीं, मंडोली जेल में 2,794 कैदी पहली खुराक और 1,651 कैदी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

कारागार विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ था। गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च से लेकर अब तक कुल 383 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से आठ कैदियों की मौत हो चुकी है। कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी सभी नियमों और मानदंडों का पालन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News