हमारा स्कोर 400 के पार जा रहा, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे: अमित शाह

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें चरण में ही 310 पार कर गए हैं और अब छठे और सातवें चरण में 400 पार करना है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''पांचवें चरण का मतदान पूरा हो चुका है। आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। पांचवें चरण में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं और अब मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए छठी और सातवीं चरण में 400 पार करना होगा।''
PunjabKesari
राहुल बाबा एक बार फिर 40 से नीचे आ रहे
उन्होंने कहा, "हमारा स्कोर 400 के पार जा रहा है, लेकिन राहुल बाबा एक बार फिर 40 से नीचे आ रहे हैं। हमारे विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों को भी जिताएं और यहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी।" शाह ने कहा, "यदि आप दीपक लेकर भी खोजेंगे, तो भी आपको अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि देश भर में युवाओं को भाजपा और उसकी विचारधारा के साथ एकजुट करने के लिए भी काम किया।"
PunjabKesari
शाह ने कहा, "कांग्रेस नेता हमसे डरते हैं कि पीओके के बारे में बात न करें क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं- राहुल बाबा, हम बीजेपी से हैं, हम परमाणु बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे।'' शाह ने दोहराया, 'राहुल बाबा और उनकी बहन छुट्टियों के लिए शिमला आते हैं, लेकिन वे राम लला के अभिषेक में नहीं गए।'' वे इसलिए नहीं गए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं।''
PunjabKesari
INDI गठबंधन के पास PM पद का कोई उम्मीदवार नहीं- शाह 
उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि एक-एक व्यक्ति एक-एक साल के लिए बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेगा। राहुल बाबा, यह कोई किराने की दुकान नहीं है, यह 140 करोड़ लोगों का देश है। इस चुनाव में शाह ने कहा, ''एक तरफ राहुल बाबा हैं जो हर छह महीने में छुट्टियां मनाते हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी हैं जो 23 साल से दिवाली पर भी छुट्टी लिए बिना सीमा पर सेना के जवानों के साथ मिठाइयां खाते हैं।''
PunjabKesari
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सांसद अनुराग ठाकुर की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई सभी केंद्रीय परियोजनाएं भी गिनाईं, जो 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं। उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठी और निकम्मी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पहली कैबिनेट में एक लाख रुपए, महिलाओं को 1500 रुपए देने, गोबर खरीदी आदि जैसे वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं किया है। स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर, जो पांचवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने भी रैली को संबोधित किया और आगामी चुनाव में पार्टी के लिए लोगों से समर्थन मांगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News