Oscars 2023 में ''नाटू नाटू'' की परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, स्टेज पर स्पीच देते वक्त बार-बार अटकीं दीपिका पादुकोण
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म ‘RRR के गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु' ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन' के गीत ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मावेरिक' के गीत ‘होल्ड माई हैंड', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ‘लिफ्ट मी अप' और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के ‘दिस इज़ ए लाइफ' को मात दी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु' का मतलब होता है ‘नाचना'। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।
And the #NaatuNaatu Performance at #Oscars #RRRMovie#NaatuNaatuForOscars #GlobalHITNaatuNaatu pic.twitter.com/aWQ8r7GNjv
— aniRRRudh (@Anirudh0812) March 13, 2023
इतना ही नहीं ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस की अनाउंसमेंट के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जासे ही स्टेज पर पहुंची..और नाटू नाटू सॉन्ग और आरआरआर फिल्म की तारीफ करने लगी वैसे ही जबरदस्त हूटिंग होने लगी इतना ही नहीं इतने शोर के बीच दीपिका अपनी स्पीच में कई बार अटक गई। बार बार ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।
OMGGG the cheer that #RRR & #NaatuNaatu got 😍😍😍 And that pride on #DeepikaPadukone's face ❤❤#Oscars2023 #Oscars95 #Oscar pic.twitter.com/iyThXpYxQs
— sana farzeen (@SanaFarzeen) March 13, 2023
वहीं ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में नाटू नाटू पर हुई परफॉर्मेंस काफी जोशीली थी जिस पर सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। सोशल मीडिया पर नाटू नाटू परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है।
Standing ovation for #NaatuNaatu Performance at the #Oscars95 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #RRRMovie pic.twitter.com/kDwMNfnLM8
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। इंडिया में फिल्म ने 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था और वहीं पूरी दुनिया में फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे।