पहले बोले थे ‘I’m gay’, फिर कह रहे हैं ‘I want a wife’... लेकिन अब बीवी-बच्चे चाहते हैं यह सेलिब्रिटी, Viral वीडियो से खुला राज
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड की पार्टियों की जान और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने शादी और बच्चों को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। उनका यह वीडियो और उस पर लिखा कैप्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है ओरी का वायरल वीडियो?
इस वीडियो में ओरी शर्टलेस होकर पथरीली जगह पर ट्रैवल करते और कुछ ड्रिंक करते हुए थोड़े उदास नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "आप सबका शुक्रिया। गे होना अब तक बहुत मज़ेदार था लेकिन अब मैं 30 साल का हो गया हूं और अब बीवी और बच्चे का समय आ गया है।" इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कोई रिश्ता भेजो।"
ओरी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी मज़ेदार रिएक्शन दिए हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, "मेरे पास एक अच्छा मैच है।" वहीं किम शर्मा ने हैरानी जताते हुए पूछा, "बच्चे...?"
आखिर इतने फेमस क्यों हैं ओरी?
ओरी को अक्सर सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, नीसा देवगन और अन्य बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ देखा जाता है। वह बॉलीवुड की लगभग हर बड़ी पार्टी और इवेंट का हिस्सा होते हैं। उनके हाई-प्रोफाइल सोशल सर्कल की वजह से ही वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं। यहां तक कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के हर इवेंट में भी वह नजर आए थे।
ओरी का प्रोफेशन क्या है?
ओरी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और सोशलाइट हैं। उनके लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स और कम्यूनिकेशन डिजाइन में डिग्री भी ली है।