विपक्ष ने दिया संदेश, भारत एकजुट नहीं : जावड़ेकर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:34 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकाने पर वायु सेना की कार्रवाई के बारे में 21 विपक्षी दलों के संयुक्त बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि विपक्ष के बयान से पाकिस्तान में संदेश गया है कि भारत एकजुट नहीं है जिससे पाकिस्तानी सेना और मीडिया खुश है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 विपक्षी दलों की बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि सत्ता पक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है जो चिंता की बात है। जावड़ेकर ने कहा कि सत्ता पक्ष ने इस मुद्दे का कोई राजनीतिकरण नहीं किया है।

विपक्ष ने ऐसा बयान देने से पहले यह नहीं सोचा कि पाकिस्तान उसका कैसे इस्तेमाल करेगा। इस तरह के बयान से पाकिस्तानी सेना और वहां का मीडिया बहुत खुश है। पीटीवी ने कहा है कि भारत एकजुट नहीं है। उन्होंने कहा कि जब देश को एकजुट होना चाहिए तब हम विभाजित दिख रहे हैं। विपक्ष को सोचना चाहिए कि इस समय ऐसे बयान देने की क्या जरूरत थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News