विपक्ष कर रहा है पाखंड, आग लगाने की कर रहा है कोशिश: जावड़ेकर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा ने मंगलवार को किसानों के ‘भारत बंद' का समर्थन करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का मुकाबला न कर पाने के बाद वह भ्रम फैलाकर ‘‘आग लगाने'' की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष शासित कई ऐसे राज्य हैं जहां अनुबंध कृषि (कांट्रैक्ट फार्मिंग) लागू है। कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने और किसान संघों के भारत बंद का समर्थन करने पर उन्होंने विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसी का नाम पाखंड है...क्या आपको पता था कि वाम शासित केरल में कृषि उत्पाद विपणन समितियां (एपीएमसी) नहीं हैं? लेकिन वामपंथी दल आज सड़कों पर हैं और नरेन्द्र मोदी सरकार पर एपीएमसी को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं।'' 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल ही में देशभर में हुए उपचुनावों और बिहार चुनाव में मिली हार से विपक्ष घबराया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आपके सामने अभी ये चुनाव हुए राज्यों में। बिहार में चुनाव हुए। मध्य प्रदेश में चुनाव हुए। 

मध्य प्रदेश में तो 28 सीटों पर उपचुनाव हार जाते तो हम सरकार में नहीं रहते। इसलिए जिस समय ये चुनाव हो रहे थे, उस समय ये तीनों कानून बना दिए गए थे। अगर किसान इनके खिलाफ होता तो हम मध्य प्रदेश में शानदार सफलता कैसे प्राप्त करते।'' चौहान ने कहा, ‘‘ये विरोधी दलों की साजिश है। उन्हें लगता है कि वे मोदी जी की लोकप्रियता का मुकाबला केवल आग लगाकर, भ्रम फैलाकर, असंतोष पैदा करके कर सकते हैं, लेकिन ये कभी कामयाब नहीं होने वाले।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News