Operation Sindoor: गृह मंत्री अमित शाह ने तिरंगा थाम कर दिखाई एकजुटता, अहमदाबाद की सड़कों पर जोश

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन और देश की रक्षा करने वाले जवानों के सम्मान में आयोजित की गई। अमित शाह राष्ट्रध्वज थामे यात्रा के अग्रभाग में चल रहे थे और हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।

ऑपरेशन सिंदूर: सैन्य पराक्रम का प्रतीक
'ऑपरेशन सिंदूर' हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ की गई सर्जिकल कार्रवाई का प्रतीक बन चुका है। इस अभियान ने न केवल सुरक्षा बलों के मनोबल को ऊंचा किया, बल्कि पूरे देश में एकजुटता की भावना को भी प्रबल किया है। इसी भावना को सशक्त करने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

पैक्स सुधार पर बोले अमित शाह: वित्तीय बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
तिरंगा यात्रा से पहले अहमदाबाद में आयोजित सहकारी महासम्मेलन में अमित शाह ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को लेकर केंद्र सरकार की नई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र जल्द ही एक नीति लाएगा जिससे बीमार पैक्स का समाधान हो सके और नए पैक्स का गठन किया जा सके। शाह ने बताया कि 2029 तक दो लाख नए पैक्स की स्थापना की योजना है, जिन्हें 22 विभिन्न प्रकार के व्यवसायों से जोड़ा जाएगा। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक मजबूती और सहकारिता क्षेत्र के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

डेयरी क्षेत्र में सहकारिता का विस्तार
अमित शाह ने डेयरी क्षेत्र में भी सहकारी प्रयासों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आइसक्रीम, पनीर, चीज निर्माण और दूध से संबंधित उपकरणों के उत्पादन में सहकारी स्वामित्व वाली कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने चक्रिय अर्थव्यवस्था की बात करते हुए मृत पशुओं की खाल, हड्डी और सींग से भी सहकारी व्यापार मॉडल विकसित करने की योजना का जिक्र किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News