ऑपरेशन सिंदूर के बाद छुट्टी पर घर आया जवान, मौत कर रही थी इंतजार...कुछ ही सेकंड में यू चली गई जान, सदमें में परिवार
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक होनहार और देशभक्त जवान की असमय मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ सिपाही राजू कुमार वैशाली जिले में अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में भाग लेने घर लौटे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 28 वर्षीय राजू की अचानक सीने में दर्द के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे परिवार और ग्रामीण सदमे में हैं।
राजू कुमार 17 मई को अपने चाचा चन्द्रिप राय के श्राद्ध में शामिल होने के लिए पैतृक गांव वैशाली पहुंचे थे। शनिवार को श्राद्ध के सातवें दिन उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई के तहत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
देश का जवान, घर का सहारा
राजू कुमार 2022 में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती हुए थे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में भी भाग लिया था। राजू अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। बचपन में ही मां को खो देने वाले राजू के पीछे उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी रह गए हैं। चाचा और भतीजे की एक सप्ताह के भीतर हुई मौत ने परिवार को पूरी तरह से झकझोर दिया है।
गांव में पसरा मातम, उठी मदद की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और जुझारू युवक थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शहीद सरीखे इस जवान के परिवार को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में राजू की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी संवेदनशीलता दिखाते हुए मदद की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।