ऑपरेशन ऑलआउट: सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराए 160 आतंकी

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 05:10 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है। सुरक्षाबलों ने इस साल से अभी तक घाटी में करीब 160 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर में साल की शुरूआत में 300 आतंकी थे। ऑपरेशन ऑलआउट की सफलता के बाद घाटी में लगातार आतंकियों की गिनती कम होती जा रही है। कश्मीर मे अब 170-200 के बीच आतंकी बचे हुए हैं। इनमें से 40 पाकिस्तान से हैं। सबसे ज्यादा इनमें हिजबुल और लश्कर के आतंकी हैं। सीमा पार से घुसपैठ न होने के कारण जैश आतंकियों की संख्या में कमी आ रही है।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मिलकर ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया गया है। इसमें दस जिलों में पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रही है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इससे आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आती है। इसके अलावा युवाओं को आतंकवाद रास्ते से जाने से रोका जा रहा है। इस वजह से आतंकी की पाठशाला में भर्ती भी कम हो रही है।

PunjabKesari
अभी तक मार गिराए 160 आतंकी
पुलिस सूत्रों ने बाताया कि इस वक्त सबसे ज्यादा आतंकी हिजबुल और लश्कर के पास हैं। दोनों संगठनों की गिनती मिलाकर 100 से ऊपर है। बाकी बची गिनती में जैश, अल बदर, अंसार गजवत उल्ल हिंद शामिल है। इस साल में अभी तक लगभग 160 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। साल की शुरूआत में घाटी में 330 आतंकी थे जोकि अब घटकर 170 रह गए हैं। आतंकियों की संख्या के बारे में पुलिस के सीआईडी और सीआई विंग की ओर से जानकारी दी गई है।

PunjabKesari
साउथ कश्मीर आतंकवाद का गढ़
साउथ कश्मीर सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित इलाका है। उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने का सबसे बड़ा कारण सीमा पार से होने वाली घुसपैठ है जोकि इस वक्त नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सेंट्रल कश्मीर में आतंकियों की गिनती नामात्र है। ऐसे में सुरक्षाबलों का ज्यादा फोकस साउथ कश्मीर पर है ताकि इस इलाके में सक्रिय आतंकियों को मार गिराया जा सके। आईजी विजय कुमार ने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर में मौजूदा आतंकियों की गिनती 170 और 200 की बीच में है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News