हाई-टेक S*X रैकेट: व्हाट्सएप पर भेजते थे लड़कियों की तस्वीरें और डील होती थी ऑन स्पॉट! फिर किराए के मकान में प्रीमियम ग्राहक...
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हुडकेश्वर इलाके में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गैरकानूनी धंधे को कोई और नहीं बल्कि एक मां-बेटे की जोड़ी चला रही थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और एक युवती को उनके चंगुल से छुड़ाया है।
ऐसे हुआ भंडाफोड़
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हुडकेश्वर लेआउट के एक किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 'ऑपरेशन शक्ति' के तहत एक विशेष योजना बनाई। पुलिस ने एक नकली ग्राहक को तैयार किया जिसने व्हाट्सएप के जरिए इस रैकेट से संपर्क साधा।
बातचीत के दौरान आरोपियों ने एक लड़की को भेजने के लिए 1000 रुपये एडवांस मांगे। जैसे ही यह रकम उन्हें मिली पुलिस टीम ने तुरंत मकान पर छापा मार दिया। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से मां-बेटे को हिरासत में ले लिया और छत्तीसगढ़ की रहने वाली 27 वर्षीय एक युवती को आजाद कराया।
किराए के मकान में चल रहा था धंधा
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनीता विकास कांबले और यश विकास कांबले के रूप में हुई है। इन दोनों ने करीब छह महीने पहले यह मकान किराए पर लिया था यह कहकर कि वे आरटीओ का निजी काम करेंगे लेकिन वे इस जगह का इस्तेमाल सेक्स रैकेट चलाने के लिए कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी केवल अमीर और प्रीमियम ग्राहकों को निशाना बनाते थे। वे व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजते थे और ग्राहक द्वारा लड़की पसंद किए जाने पर एडवांस रकम लेकर डील पक्की करते थे।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
छापे के दौरान पुलिस ने 63,500 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और अन्य सामग्री समेत कुल 94,700 रुपये जब्त किए। पुलिस ने छुड़ाई गई युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
वहीं नागपुर पुलिस आयुक्त ने कहा है कि 'ऑपरेशन शक्ति' के तहत शहर में चल रहे सभी गैरकानूनी धंधों को खत्म किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि पुलिस ने ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है। इससे पहले 14 अगस्त को भी पुलिस ने सीताबर्डी इलाके में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था जो एक सैलून की आड़ में चलाया जा रहा था। उस मामले में भी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कई लड़कियों को बचाया गया था।