खेलते-खेलते बना खूनी! ऑनलाइन गेम में 10 लाख हारे, तो बेटे ने पेचकस-सिलिंडर से मां को मार डाला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  ऑनलाइन गेम और कर्ज के जाल ने मां-बेटे का रिश्ता ही तहस-नहस कर दिया। बताया जाता है कि डेयरी व्यवसायी रमेश यादव की पत्नी रेनू की 3 अक्टूबर को हत्या कर दी गई। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने बेटे निखिल (21 वर्ष) को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में निखिल ने हत्या की गंभीर घटना स्वीकार कर ली है, और बताया है कि उसने यह कदम गेम में भारी नुकसान और कर्ज दबाव के चलते उठाया।

 गेम, घाटा और दबाव - कैसे बदला सब
गेम नुकसान:
निखिल ऑनलाइन “एविएटर” नामक गेम में लगभग 10 लाख रुपये हार चुका था।
उधारी का खेल: उसने कई एप्स से लोन लिया था, जिसमें ब्याज दरें बहुत ऊंची थीं।
डाटा धमकी: कर्जदाताओं द्वारा कहा गया कि अगर पैसे नहीं चुकाए गए, तो मोबाइल डाटा और निजी जानकारी का दुरुपयोग किया जाएगा।

मार्मिक घटना: 3 अक्तूबर को रेनू मायके से वापस आई थीं। निखिल ने चोरी करने की शुरुआत की लेकिन जब मां ने उन्हें देख लिया, तो उसने पहले पेचकस से वार किया और फिर गैस सिलिंडर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी।

 हत्या के बाद निखिल ने बाइक ली और फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में वह चारबाग स्टेशन पहुंचने की तस्वीर मिली, और फिर त्रिवेणी एक्सप्रेस से भागने की जानकारी सामने आई। पहले भी दर्ज है इतिहास: निखिल पहले भी घर से जेवर चोरी कर चुका था। इसके अलावा उसने दोस्तों और महिला मित्रों से पैसे उधार लिए थे। पुलिस ने महिला मित्र से पूछताछ भी की है।

 गिरफ्तारी और पिता की प्रतिक्रिया
पुलिस ने लंबी छानबीन के बाद निखिल को फतेहपुर के सुल्तानपुर इलाके से गिरफ्तार किया। हत्या के बाद निखिल ने झूठे दावे किए — उसने अपने मामा और दोस्त को बताया कि घर में लूटपाट हुई और बदमाशों ने उसकी मां पर हमला किया। ये कहानी सामने रख कर वह समय निकालना चाहता था। रमेश यादव (पिता) ने बेटे की करतूत जान कर हृदय विदारक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर बेटे को फांसी पर नहीं भेजा गया, तो वे खुद कार्रवाई करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News