जम्मू-कश्मीर: महज 6 घंटे में 2 एनकाउंटर, बांदीपोरा में 1 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 10:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जहां अब भी मुठभेड़ जारी है वहीं आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा कुपवाडा जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में रात के समय घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और फिर यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है।
आपको जानकारी दें कि बीते मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं मंगलवार को ही बांदीपोरा के केटसुन फॉरेस्ट एरिया में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी भी मारा गया था लेकिन इसमें सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान भी घायल हुए थे।
अगर बांदीपोरा की बात करें तो सुरक्षाबलों को यहां के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तभी इस सर्चिंग के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़-तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल इलाके में अभी भी एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इस एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए थे। इस तरह नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और अनंतनाग में 4 एनकाउंटर हो चुके हैं। जिसमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे।