आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, विशाखापट्टनम में कार बहने से एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं विशाखापट्टनम के नरसीपट्टनम में एक कार पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया।

PunjabKesari

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र कल शाम साढ़े छह बजे से आज सुबह साढ़े सात बजे के बीच तटीय क्षेत्रों से गुजरा। इसकी वजह से राज्य में 100 से ज्यादा स्थानों पर 11.5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई जिनमें पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम और कृष्णा जिले शामिल हैं। 

PunjabKesari

तूफान के कारण तेज हवाओं की वजह से विशाखापट्टनम में तेन्नेती पार्क तट के निकट एक मालवाहक जहाज बहकर आ गया था। प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि नुकसान का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है क्योंकि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अब भी बहाल नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News