जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से एक और मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 21

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 01:33 PM (IST)

श्रीनगर: कारोना महामारी का संकट जम्मू कश्मीर में गहराता जा रहा है। शनिवार को एक और मौत से यूटी में इस महामारी का ग्रास बनने वालों की संख्या 21 हो गई। मृतका 55 वर्षीय महिला निवासी उरनहाल है। उनकी मौत सौरा के एसकेआईएएमएस में हुई और वह कोविड19 पाजिटिव पाई गई थी।

PunjabKesari


अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह चेस्ट इन्फेक्शन की समस्या को लेकर ग्रसित थीं और अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थीं। उनका टेस्ट किया गया तो वे कोविड19 से संक्रमित पाई गई थीं। उरनाल क्षेत्र राजस्व के लिहाज से अनंतनाग जिले में आता है परत्ु मेडिकल की दृष्टि से किमोह में पड़ता है जोकि कुलगाम के अंतर्गत आता है। महिला की मौत के साथ ही जम्मू कश्मीर में कोविड 19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है जिनमें से 19 श्रीनगर घाटी से जबकि दो जम्मू संभाग से हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News