120 रुपए का एक लड्डू! सरकारी खर्च पर बीड़ी और नमकीन... पंचायत खर्च में बड़ा घोटाले
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से भ्रष्टाचार की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। यहां समनापुर जनपद पंचायत ने सरकारी खर्च पर बीड़ी के बंडल, पोहा, चिरौंजी, फलीदाना और महंगे लड्डुओं के बिल पास करवा लिए।
10 कट्टे बीड़ी और 12 लड्डुओं का बिल बना हजारों में
जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी को पंचायत ने 10 कट्टे बीड़ी के बंडल का बिल 3700 रुपए में पास कराया। इतना ही नहीं, कुल 11 सामान मंगाए गए और उनका कुल बिल 14,320 रुपए बना। हैरानी की बात ये है कि इसमें सिर्फ 12 लड्डुओं का बिल ही 1440 रुपए लगाया गया यानी एक लड्डू की कीमत 120 रुपए! ये लड्डू किसने खाए और कहां परोसे गए, इसका कोई हिसाब नहीं है।
नमकीन और टेंट का भी हेरफेर
मझियाखार पंचायत के बिलों में तो और भी गजब का खेल हुआ। 14 अगस्त को एक ही दिन में 50 किलो नमकीन मंगवाने का बिल 10 हजार रुपए का पास कराया गया। उससे एक दिन पहले यानी 13 अगस्त को टेंट, पंडाल और कुर्सी के नाम पर 35,850 रुपए का बिल पेश कर दिया गया।
अफसरों ने झाड़ा पल्ला
जब इस मामले में जिम्मेदारों से पूछा गया तो अनिल राठौड़ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडोरी) ने कहा कि “पंचायत एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन बिल नियमों के अनुसार ही लगाए जाने चाहिए। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आप बिल भेजिए, मैं जांच करवा लूंगा।” इस घोटाले ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है और लोग इसे ‘बीड़ी और लड्डू घोटाला’ कहकर तंज कस रहे हैं।