Women’s Day पर लेडीज पुलिस के हवाले होगी PM मोदी की सेफ्टी, 7-8 मार्च को करेंगे गुजरात दौरा

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे। वे शुक्रवार को दिल्ली से सूरत पहुंचेंगे, जहां लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन, शनिवार को पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवसारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी लेडीज पुलिस संभालेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को सूरत में एक कार्यक्रम में सरकारी योजना के लाभार्थी बुजुर्गों को किट वितरित करेंगे। वे उसी दिन सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 8 मार्च को पीएम मोदी नवसारी पहुंचेंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, वे नवसारी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सूरत और नवसारी दोनों जगह पीएम मोदी की विशाल जनसभाएं आयोजित होंगी।

PunjabKesari

लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को नवसारी के वानसी बोरसी में आयोजित 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी। पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के सभी पहलुओं के साथ इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।

महिलाओं के हाथों में होगी कमान-

नवसारी में होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम women empowerment के लिए खास महत्व रखेगा। इस कार्यक्रम की एक खास बात यह है कि पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा संभाला जाएगा। इस दौरान कुल 2,165 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी, साथ ही 187 महिला पीआई, 61 महिला पीएसआई, 19 महिला डीवाईएसपी, 5 महिला डीएसपी, 1 महिला आईजीपी और 1 महिला एडीजीपी कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी और इसकी सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News